1,000 बच्चों की सर्जरी का खर्च उठाकर मशहूर फुटबॉलर ओजिल मनाएंगे शादी का जश्न

  • Follow Newsd Hindi On  
1,000 बच्चों की सर्जरी का खर्च उठाकर मशहूर फुटबॉलर ओजिल मनाएंगे शादी का जश्न

फुटबॉल के मैदान पर अपने प्रशंसकों का दिल जीतने वाले आर्सेनल के मिडफील्डर मेसुत ओजिल ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक अनोखा फैसला लिया है।

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब आर्सेनल के फुटबॉलर मेसुत ओजिल ने अपनी शादी के मौके को यादगार बनाने के लिए 1,000 जरूरतमंद बच्चों की सर्जरी कराने का फैसला लिया है। ओजिल मंगेतर अमाइन गुलसे के साथ बिगशू चैरिटी को बच्चों के इलाज का खर्च मुहैया कराएंगे। खास बात यह है कि शनिवार को उनकी शादी में तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप अर्दोआन बेस्ट मैन (अंगूठी देने वाले) के तौर पर शामिल हुए।


ट्वीट कर किया 1 हजार बच्चों के इलाज का ऐलान

इससे पहले शुक्रवार को एक ट्विटर पोस्ट के जरिए ओजिल ने 1000 बच्चों का इलाज कराने का ऐलान किया। ओजिल ने पोस्ट में लिखा, “मेरे कई फैन मुझसे, मेरे करीबियों और दोस्तों से पूछते हैं कि शादी के लिए मेरी और गुलसे की क्या ख्वाहिश होनी चाहिए। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि एक प्रोफेशनल फुटबाॅलर के तौर पर मेरे पास हर अच्छी सुविधा है। हालांकि, हम और भी लोगों को इस मुहिम से जुड़ने के लिए न्योता देना चाहेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का इलाज हो सके।

विश्व कप में चैरिटी के साथ कर चुके हैं काम

ओजिल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट मेरे और अमाइन के दिल के काफी करीब है। उन्होंने बिगशू चैरिटी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं इससे 2014 वर्ल्ड चैम्पियनशिप के समय से जुड़ा हूं। बिगशू जर्मनी और स्विट्जरलैंड के डॉक्टरों की मदद से उन देशों में बच्चों की सर्जरी करता है, जहां डॉक्टरों, पैसे या दवाइयों की भारी कमी है। ओजिल ने बताया कि ब्राजील में 2014 और रूस में 2018 में हुए विश्व कप में हमने साथ काम किया। हम साथ में दुनियाभर के बच्चों की मदद करना चाहते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)