Article 15 Movie Review: समाज को सोचने पर मजबूर करती है यह फिल्म, अनुभव सिन्हा के बेहतरीन निर्देशन के साथ आयुष्मान की दमदार एक्टिंग

  • Follow Newsd Hindi On  
कानपुर में फिल्म 'आर्टिकल 15' का विरोध, रोकी गई स्क्रीनिंग

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) समाज में हो रहे भेदभाव पर गहरा सवाल करती है। फिल्म भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 पर आधारित है, जो नागरिकों के ‘समानता के अधिकार’ के बारे में है। फिल्म की कहानी और आयुष्मान की एक्टिंग दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब होगी।

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म में  ईशा तलवार, सयानी गुप्ता और मोहम्मद जीशान अयूब जैसे कलाकर भी हैं।


कहानी

अयान (आयुष्मान खुराना) एक आईपीएस ऑफिसर है, जिसकी पहली पोस्टिंग एक गांव में कर दी जाती है। जिस गांव में अयान की पोस्टिंग होती है, उस गांव में जातिवाद की प्रथा चलती है। यह देख अयान हैरान रह जाता है। इन्हीं सब के बीच गांव में कुछ ऐसा होता है, जो सभी को झंकझोर कर रख देता है। दो लड़कियों की हत्या कर, उनकी लाशों को पेड़ से लटका दिया जाता है। इस केस को सुलझाने के लिए अयान अपनी कोशिश में लग जाता है। फिल्म में जाती के प्रति गांव के लोगों की विचारधारा बदलने की कोशिश की जाती है।

Image result for article 15


बेशक यह फिल्म एक गंभीर मुद्दे पर आधारित है, इसके बावजूद फिल्म काफी मनोरंजक है फिल्म के डायलॉग्स काफी अच्छे हैं। साथ ही आयुष्मान ने अपनी हर फिल्म की तरह दमदार एक्टिंग की है। आयुष्मान खुराना कभी भी निराश होने का मौका नहीं देते हैं। उनका यह रोल अन्य रोल्स से काफी बेहतर है। इसके अलावा अन्य एक्टर्स ने भी अपने किरादरों के साथ पूरा न्याय किया है।

अनुभव सिन्हा ने ‘आर्टिकल 15’ के माध्यम से एक बार फिर दर्शकों को अपनी काबिलियत दिखाई है। उनका निर्देशन काफी अच्छा है। इसके साथ ही रैप सॉन्ग ‘शुरू करें क्या’ एक मैसेज देता है।

फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों की एक्टिंग तक सब तारीफ के लायक है बस बीच- बीच में फिल्म धीमी पड़ जाती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)