दिल्ली: मतदान से पहले बोले सीएम केजरीवाल- ‘हनुमान जी ने कहा- अच्छा काम कर रहे हो, सब अच्छा होगा’

  • Follow Newsd Hindi On  
मतदान से पहले बोले सीएम केजरीवाल- 'हनुमान जी ने कहा- अच्छा काम कर रहे हो, सब अच्छा होगा'

Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के पास प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में शुक्रवार को पूजा की। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटी हर्षिता के साथ खड़ग सिंह मार्ग स्थित मंदिर में प्रार्थना की। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “CP के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। देश और दिल्ली की तरक़्क़ी के लिए प्रार्थना की। भगवान जी ने कहा – “अच्छा काम कर रहे हो। इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो। फल मुझ पर छोड़ दो। सब अच्छा होगा।”

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव में हनुमान जी बड़ा मुद्दा बन गए हैं। एक टीवी इंटरव्यू में एंकर के कहने पर केजरीवाल ने हनुमान चालीसा सुनाया तो बीजेपी नेताओं ने उन पर निशाना साधा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में तंज कसते हुए कहा कि अभी तो केजरीवाल ही हनुमान चालीसा गा रहे हैं, जल्द ही ओवैसी भी गाएंगे।


जब तक मैं हूं बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व तीर्थ मुफ्त रहेंगे: अरविंद केजरीवाल

वहीं जवाब में केजरीवाल ने भी दावा किया कि अब वो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से भी हनुमान चलीसा पढ़वाएंगे। नई दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा, ‘जब मैंने हनुमान चालीसा सुनाई, तो बीजेपी वालों को मिर्ची लग गई। अभी मैंने हनुमान चालीसा गाई है और अब सारे बीजेपी नेताओं से हनुमान चालीसा गवाऊंगा।’ बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी नेता हनुमान चालीसा गाएंगे, तो इनकी भाषा सुधरेगी, मन मे शांति, मर्यादा और संयम आएगा।

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी। दिल्ली में मतदान शनिवार को होगा और परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह दिवंगत पूर्व सीएम शीला दीक्षित को इस सीट से चुनाव हराकर पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद उन्होंने अल्पमत की सरकार बनाई और मुख्यमंत्री बने। हालांकि उन्होंने इस्तीफा देकर दोबारा से चुनाव कराया। 2015 में दूसरी बार भी वह नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़े और विजयी हुए। इस बार भी वह मुख्यमंत्री बने और पांच साल तक सरकार चलाई।


‘काम की राजनीति’ का मॉडल काम करेगा: अरविंद केजरीवाल

मेरा मकसद भ्रष्टाचार को हराना, दिल्ली को आगे ले जाना है : अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन से खुश हैं दिल्ली के 58 प्रतिशत लोग: CVoter सर्वे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)