असम: सोशल मीडिया पर सीएम का अपमान करने के आरोप में BJP आईटी सेल सदस्य गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
असम: सोशल मीडिया पर सीएम का अपमान करने के आरोप में BJP आईटी सेल सदस्य गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्रियों के खिलाफ टीका-टिप्पणी करने के लिए कई लोग गिरफ्तार किये गए हैं। केरल, बंगाल और यूपी के बाद एक ऐसी ही खबर असम से सामने आई है। यहाँ सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के जरिये सांप्रदायिक टिप्पणी करने और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल का अपमान करने के आरोप में असम पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम नीतू बोरा है और वह भाजपा की सोशल मीडिया टीम का सदस्य भी बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, असम के मोरीगांव जिले के बीजेपी आईटी सेल के सदस्य नीतू बोरा को सांप्रदायिक और अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया गया था। हालाँकि, नीतू बोरा को बेल मिल गई है। लेकिन उनके खिलाफ अभी जांच जारी है। एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार, असम पुलिस ने इसी तरह के आरोपों पर प्रदेश से कम से कम तीन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।


समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, बीजेपी आईटी सेल के एक अन्य सदस्य हेमंत बरुआ के घर पर बुधवार रात असम पुलिस ने छापा मारा। बरुआ मुख्यमंत्री सोनोवाल के निर्वाचन क्षेत्र माजुली जिले का निवासी है। मोरीगांव के एसपी स्वप्निल डेका ने कहा, ”पिछली रात को राजू महंता ने नीतूमोनी बोरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया, जिसके आधार पर हमने उसे गिरफ्तार किया है। एफआईआर में बयान दर्ज करवाया गया है कि उसने मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।”

बता दें कि नीतू बोरा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से दावा किया था कि बीजेपी सरकार प्रवासी मुस्लिम से स्थानीय असमियों की रक्षा करने में नाकाम रही है। उन्होंने यह संकेत भी दिया कि इस स्थिति के लिए असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल जिम्मेदार हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट लिखने के लिए प्रशांत कनौजिया नामक पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए था। इसके अलावा कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक मीम शेयर करने के आरोप में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को हिरासत में ले लिया था। दोनों ही मामलों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये रिहा हुए।



सुप्रीम कोर्ट की योगी सरकार को फटकार, पत्रकार प्रशांत कनौजिया को रिहा करने का दिया आदेश

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)