असम : घरेलू हिंसा से परेशान थी महिला, पति की हत्या कर कटे सिर के साथ पहुंची थाने

  • Follow Newsd Hindi On  

कानून और सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद हमारे समाज में घरेलू हिंसा के मामले खत्म नहीं हो रहे। इस दौरान महिलाओं को तमाम मानसिक और शारिरिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है। दिल दहलाने वाला ताजा मामला असम के लखीमपुर जिले से सामने आया है। जहां एक महिला का पति सालों से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा था। जिससे तंग आकर महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। आपको बता दें कि महिला अपने पति की हत्या करने के बाद उसके कटे हुए सिर के साथ पुलिस स्टेशन गई।

क्या है पूरा मामला

खबरों के अनुसार ये घटना मंगलवार रात की है। मजगांव की रहने वाली ये महिला एक प्लास्टिक के थैले के साथ धालपुर पुलिस चौकी पहुंची। इस थैले में उसके पति का कटा हुआ सिर था। आरोपी महिला गुनेश्वरी बरकाटकी (48) ने ये कबूल कर लिया है कि उसने अपने 55 वर्षीय पति मुधिराम की हत्या की है।


उसने स्थानीय टेलिवीजन चैनल से कहा, “वह मेरे साथ कई सालों से मारपीट कर रहा था। कई बार उसने मुझे कुल्हाड़ी से भी घायल किया। मैंने उसे काफी पहले छोड़ने का सोचा भी लेकिन बच्चों के कारण ऐसा नहीं कर पाई। आखिर में सब असहनीय हो गया, मुझे ये करना पड़ा नहीं तो वो मुझे मार देता।”

पांच बच्चों की मां गुनेश्वरी ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से अपने पति पर वार किया और करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुलिस स्टेशन में एक प्लास्टिक के थैले में उसका कटा सिर लेकर गई।

मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है, “महिला अपने पति के कटे सिर के साथ पुलिस स्टेशन आई और सरेंडर कर दिया। सवाल पूछने पर उसने पति की हत्या की बात कबूल कर ली क्योंकि वह उसके शोषण से परेशान थी। हम अभी आगे की जांच कर रहे हैं।”


आपको बता दें कि एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को गुनेश्वरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)