निवेश के लिए सही विकल्प है अटल पेंशन योजना, देखें कैसे उठाएं लाभ

  • Follow Newsd Hindi On  
निवेश के लिए सही विकल्प है अटल पेंशन योजना, देखें कैसे उठाएं लाभ

मोदी सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना शुरू की गयी है, जो की असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले और मजदूरों को जीवनभर की पेंशन प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।यदि आप इस योजना में शामिल होते हैं, तो केंद्र सरकार आपको और आपके पति या पत्नी को जीवन भर न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है।

योजना से जुड़ी मत्वपूर्ण जानकारी


  • यदि आप अटल पेंशन योजना में निवेश करते हैं, तो आपको 60 वर्ष की आयु से लेकर मृत्यु तक आपको 1,000 रुपये प्रति माह से लेकर 5,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी।
  • पेंशन 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 या 5,000 रूपए प्रति माह मिलेगी।
  • अब कितनी पेंशन मिलेगी, यह आपके 60 वर्ष के पहले आपके योजना में योगदान आर निर्भर करेगा। इस पर बाद में विस्तार से चर्चा करेंगे।
  • ध्यान दें की इस पेंशन पर सरकार ने गारंटी दी है। तो इतनी पेंशन तो आपको मिलेगी ही| परन्तु आपके योगदान पर आपको बेहतर रिटर्न मिलते हैं, तो आपको ज्यादा पेंशन भी मिल सकती है।
  • निवेशक की मृत्यु के बाद पति या पत्नी को भी यह पेंशन मिलती रहेगी।  पत्नी (या पति) की मृत्यु के बाद 60 वर्ष की आयु पर जो भी आपके पेंशन फण्ड में राशि थी, वह आपके नॉमिनी को दे दी जायेगी।

अटल पेंशन योजना के फायदों को संक्षेप में इस प्रकार देखा जा सकता है।

  • निवेशक (अभिदाता) को 60 वर्ष की आयु से मृत्यु तक पेंशन मिलती है।
  • निवेशक के निधन के बाद, पति-पत्नी को पेंशन जारी रहती है।
  • पति या पत्नी के निधन के बाद जमा राशि (जो भी 60 वर्ष की आयु तक जमा हो गयी थी) आपके नामांकित व्यक्ति को दे दी जाती है।
  • अगर निवेशक की पत्नी (या पति) की मृत्यु निवेशक से पहले ही हो जाती है, तो जमा राशि (जो भी 60 वर्ष की आयु तक जमा हो गयी थी), वह निवेशक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को दे दी जायेगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)