बांग्लादेश 4.5 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की कैबिनेट ने कोरोनवायरस के खिलाफ मई या जून 2021 से पहले कम से कम 4.5 करोड़ लोगों को टीका लगाने का फैसला किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सोमवार को बैठक के बाद, कैबिनेट सचिव खांडकर अनवारुल इस्लाम ने पत्रकारों को बताया कि कैबिनेट ने प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।


इस्लाम के अनुसार, वैक्सीन की 3 करोड़ खुराक जनवरी के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में देश में आ जाएगी, जबकि अन्य 6 करोड़ खुराक मई या जून में आएगी।

प्रत्येक व्यक्ति को दो खुराक मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ 4.5 करोड़ लोग टीका प्राप्त करेंगे।

महामारी की शुरूआत के बाद से, बांग्लादेश में 501,000 से अधिक कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं और 7,280 मौतें हुई हैं।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)