उ.प्र : CMO को सफाईकर्मी का पैर धोना पड़ा महंगा, हुए सस्पेंड

  • Follow Newsd Hindi On  
बलिया: सफाईकर्मी का पैर धोना सीएमओ को पड़ा महंगा, हुए सस्पेंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित बलिया के सीएमओ डॉ. उमापति द्विवेदी को एक सफाईकर्मी के पैर धोना महंगा पड़ गया है। सीएमओ साहब को सस्पेंड कर दिया गया है। हाल ही में सीएमओ डॉ. उमापति द्विवेदी एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक सफाईकर्मी के पैर धोते नजर आ रहे थे।

क्या था पूरा मामला

गौरतलब है कि प्रयागराज कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सफाईकर्मियों के पैर धो कर खूब सुर्खियां बटोरीं थी। मोदी की देखा-देखी में निलंबित सीएमओ उमापति द्विवेदी ने एक जिला अस्पताल में तैनात राजाराम नामक सफाईकर्मी को घर बुलाकर उसके पैर धोए और उसका विडियो वायरल किया। इस विडियो के बाद सीएमओ उमापति काफी चर्चा में भी आए। हालांकि शनिवार को उन्हें निलंबित कर दिया गया और उनकी जगह पर डॉक्टर प्रीतम मिश्रा को नए सीएमओ के रूप में तैनात किया गया है।


सीएमओ ने सरकारी आवास में भगवा शर्ट पहनकर जिस सफाईकर्मचारी के पैर धोए उसका कई महीने का वेतन बकाया था। सीएमओ का जो विडियो वायरल हुआ था उसमें पीछे से कोई यह भी कहता सुनाई दे रहा था कि सीएमओ साहब अब मोदी जी के पद चिह्नों पर चल दिए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)