भाजपा सरकार से संतुष्ट लोगों की संख्या में थोड़ी गिरावट : आईएएनएस-सीवोटर सर्वे

  • Follow Newsd Hindi On  
सर्वे: मोदी सरकार को समर्थन की रेटिंग में एक महीने में 12 अंकों की गिरावट

पाकिस्तान के बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट लोगों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है, हालांकि सीवोटर-आईएएनएस के ताजा मत सर्वेक्षण के अनुसार आज भी अधिकांश लोग सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं।

4 अप्रैल को हुए सर्वेक्षण में करीब 43.53 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वह केंद्र सरकार के प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट हैं, वहीं 26.28 प्रतिशत लोग सरकार से कुछ हद तक संतुष्ट दिखे।


इसके ठीक एक महीने पहले 4 मार्च को 49.29 प्रतिशत लोग सरकार के प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट थे और कुछ हद तक संतुष्ट होने वाले लोगों का प्रतिशत 29.16 था। ऐसे में देखा जाए तो पूरी तरह से संतुष्ट लोगों की संख्या में गिरावट हुई है।

बालाकोट हमले के बाद हुए सर्वे में 5, 6 और 7 मार्च को केंद्र सरकार से पूरी तरह से संतुष्ट होने वाले लोगों का प्रतिशत दर 50 था, जो कि 29 मार्च तक 45 प्रतिशत के करीब जा पहुंचा।

इन तिथियों में 20 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो सरकार से पूरी तरह से नाखुश थे। बीते सप्ताह के सर्वे में सरकार से असंतुष्ट लोगों की संख्या 25 प्रतिशत के आसपास जा पहुंची।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)