भारत के ए-सैट परीक्षण पर अमेरिका अंतरिक्ष कचरे को लेकर चिंतित

  • Follow Newsd Hindi On  

 न्यूयॉर्क, 28 मार्च (आईएएनएस)| भारत के उपग्रह-रोधी (ए-सैट) परीक्षण करने के बाद अमेरिका ने अंतरिक्ष में बढ़ते कचरे पर चिंता जताते हुए कहा कि उम्मीद है कि इससे अन्य देशों के उपकरणों को नुकसान नहीं होगा।

 डिफेंसन्यूज के अनुसार, अमेरिका के कार्यकारी रक्षा सचिव पैट्रिक शानहान ने बुधवार को यहां मियामी में संवाददाताओं से कहा, “अंतरिक्ष ऐसा स्थान होना चाहिए, जहां हम व्यापार कर सकें, जहां लोगों को संचालन की स्वतंत्रता हो।”


वेबसाइट ने उनके हवाले से कहा, “हम इसे अस्थिर नहीं कर सकते, हम अंतरिक्ष में कचरा की समस्या नहीं पैदा कर सकते जो ए-सैट के परीक्षण से हुई है।”

भारत ने बुधवार को एक रॉकेट से अपने एक उपग्रह को सफलतापूर्वक नष्ट कर ए-सैट क्षमता हासिल कर ली थी।

स्पेसन्यूज के अनुसार, शानहान ने कहा कि भारत का ए-सैट परीक्षण बताता है कि अमेरिका के पास अपनी अमेरिकन स्पेस फोर्स होनी महत्वपूर्ण क्यों है।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने अमेरिकी सेना में स्पेस कमांड नाम से एक नई शाखा के निर्माण को स्वीकृति दे दी है और मंगलवार को वायुसेना प्रमुख जनरल जे रेमंड को इसकी अगुआई करने के लिए अधिकृत कर दिया है।

स्पेसन्यूज के अनुसार, नासा प्रमुख जेम्स ब्राइडस्टीन ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स कॉमर्स जस्टिस को बताया कि पूरी दुनिया को इस पर कदम उठाने तथा यह कहने की जरूरत है कि “अगर आप यह करेंगे तो आपको इसके परिणाम भुगतने होंगे।”

उन्होंने कहा कि अगर और देश भी ए-सैट हथियारों का परीक्षण करने लगेंगे तो वहां लंबे समय तक कचरा बना रहेगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)