साप्ताहिक समीक्षा: सीमा पर तनाव की वजह से भारतीय शेयर बाजार में रहा भारी उतार-चढ़ाव

  • Follow Newsd Hindi On  
साप्ताहिक समीक्षा: सीमा पर तनाव की वजह से भारतीय शेयर बाजार में रहा भारी उतार-चढ़ाव

नई दिल्ली| भारी उतार-चढ़ाव के साथ भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लिवाली का सपोर्ट देखा गया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर असर देखा गया। पूरे सप्ताह के दौरान तीन कारोबारी सत्रों में प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई।

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 192.33 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 36,063.81 पर बंद हुआ।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी 71.85 अंक यानी 0.67 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी कारोबारी सप्ताह के अंतिम सत्र में 10,863.50 पर बंद हुआ।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक 333.08 अंक यानी 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ 14,502.82 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 464.02 अंक यानी 3.43 फीसदी की तेजी के साथ 13,981.73 पर बंद हुआ।

सप्ताह की शुरुआत सोमवार को मजबूती के साथ हुई और सेंसेक्स 341.90 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 36,213.38 पर बंद हुआ। निफ्टी भी सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 88.45 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 10,880.10 पर बंद हुआ।


अगले दिन मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा और सेंसेक्स 236.67 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 35,973.71 पर बंद हुआ। निफ्टी 44.80 अंक यानी 0.41 फीसदी फिसलकर 10,835.30 पर बंद हुआ।

बुधवार को फिर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा और सेंसेक्स 68.28 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 35,905.43 पर बंद हुआ और निफ्टी 28.65 अंक यानी 0.26 फीसदी नीचे आकर 10,806.65 पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा और सेंसेक्स 37.99 अंक यानी 0.11 फीसदी फिसलकर 35,867.44 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 14.15 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 10,792.50 पर रहा।

आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 196.37 अंक यानी 0.55 फीसदी की रिकवरी के साथ 36,063.81 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 71 अंक यानी 0.66 फीसदी की रिकवरी के साथ 10,863.50 पर बंद हुआ।

इस सप्ताह जारी हुए प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल के साथ-साथ भूराजनीतिक दबावों के कारण भारतीय शेयर बाजार पर इस सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा।


2 मार्च 2019: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: पीएम मोदी ने ‘कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया 2019’ का किया उद्घाटन

मुच्युअल फंड, पोर्टफोलियो मैनेजरों को कमोडिटी डेरिवेटिव्स में निवेश की अनुमति

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)