गया: CAA के खिलाफ भारत बंद का व्यापक असर, सड़कों पर उतरे लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
गया: CAA के खिलाफ भारत बंद का व्यापक असर, सड़कों पर उतरे लोग

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ आज देशभर में लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं। सीएए के खिलाफ आज कुछ संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है। यह बंद बहुजन क्रांति मोर्चा और दूसरे संगठनों की ओर से बुलाए गया है। बिहार के गया में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आज बहुजन क्रांति मोर्चा और दूसरे संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। बिहार के गया में भी बड़ी संख्या में बंद समर्थक सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। शहर में यातायात पूरी तरह से ठप है और सामान्य जनजीवन प्रभावित पर भी इसका असर पड़ा है। शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़, कोतवाली थाना, चौक सहित अन्य जगहों पर बंद समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद हैं।


Bharat Bandh LIVE: नागरिकता कानून, NRC के खिलाफ आज भारत बंद, सड़क पर उतरे दलित संगठन



(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)