बिहार : BJP उपाध्यक्ष रेणु के भाई ने दुकानदार को पीटा, वीडियो वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  

बिहार के पश्चिमी चंपाारण जिला मुख्यालय बेतिया में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रेणु देवी के भाई पर एक मेडिकल हॉल के दुकानदार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोप है कि बुधवार को बेतिया के अनारकली मेडिको में रेणु देवी के भाई पिनू ने दुकान के कर्मचारी विकास कुमार की जमकर पिटाई कर दी।


आरोप है कि पिनू दुकान में कुछ दवा लेने गए थे, लेकिन दवा नहीं होने की बात पर वह भड़क गए और कर्मचारी की जमकर पिटाई की और फिर पकड़कर उसे ले गए। इसके बाद उसे पावर हाउस स्थित अपने आवास पर ले जाकर फिर से पिटाई की।

दवा दुकान में हुई मारपीट की घटना का दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पश्चिम चंपाारण के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने गुरुवार को बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से दवा दुकान के कर्मचारी को लेकर जाया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है।


इधर, पूर्व मंत्री रेणु देवी ने सफाई दी, “मुझे भाई से कोई लेना-देना नहीं है और पुलिस इस मामले में करवाई करने के लिए स्वतंत्र है। जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)