बिहार : दरभंगा के भालपट्टी में हेल्थ टीम से दुर्व्यवहार, 1 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

दरभंगा, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में दरभंगा जिले के भालपट्टी इलाके में शुक्रवार को कोविड-19 यानी कोरोना को लेकर डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं को विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने कागजात भी फाड़ दिए गए।

पुलिस के मुताबिक, राज्यभर में कोविड-19 को लेकर स्क्रीनिंग के दौरान एएनएम और आशा कार्यकर्ता शुक्रवार को भालपट्टी पहुंची थी। इस दौरान कुछ लोगों ने स्क्रीनिंग का विरोध किया। इसके लिए जो फॉर्म दिए गए थे, वे फाड़ दिए गए और आशा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।


दरभंगा सदर के पुलिस उपाधीक्षक अनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल पहुंच गई और माहौल शांत करा दिया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी के बयान पर सदर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज किया गया है तथा एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

इससे पहले औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में भी स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)