बिहार में अब तक 2.1 करोड़ कोरोना सैंपलों की जांच, रिकवरी रेट 98.26 फीसदी

  • Follow Newsd Hindi On  
Know what is hypoxia

बिहार (Bihar) में जहां कोरोना सैंपल (Coronavirus Sample) की जांच का आंकड़ा दो करोड़ के पार कर गया है, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुकी है।

राज्य में अब तक 2 करोड़ 1 लाख 51 हजार 380 सैंपलों की कोरोना जांच हो चुकी है, इनमें से अब तक 2,59,281 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 2,54,765 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,051 है, जिनका इलाज चल रहा है।


राज्य में अब तक 1,464 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बुधवार 209 संक्रमितों की पहचान हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.26 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पहचान पिछले वर्ष 22 मार्च को हुई थी। प्रारंभ में राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच की रफ्तार काफी धीमी थी। केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ाई गई।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) कहते हैं कि राज्य में सैंपलों की संख्या में लगातार वृद्घि की गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले वर्ष आठ जून को जहां करीब पांच हजार सैंपलों की जांच की गई थी, वहीं 26 अगस्त को सैंपलों की संख्या बढकर 1,04,473 तक पहुंच गई।


इस वर्ष के प्रारंभ यानी एक जनवरी तक राज्य में कुल एक करोड़ 84 लाख 42 हजार 165 सैंपलों की जांच हो चुकी थी।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)