बिहार: सीतामढ़ी में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन को लेकर हुआ विवाद, गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। फिलहाल पुलिस हत्या का कारण आपसी विवाद बता रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अख्ता गांव निवासी एजाज खान (24) एवं सलमान खान (20) मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार तीन से चार अपराधियों ने इन दोनों को गोली मार दी। अपराधी इसके बाद मुन्ना खान के घर में घुस गए और उनकी पत्नी शाहजहां निशा को गोली मार दी। इस घटना में तीनों की घटनस्थल पर ही मौत हो गई।


सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) विजय शंकर सिंह, सदर पुलिस उपाधीक्षक सहित कई अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) ने आईएएनएस से कहा कि पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में इस हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका व्यक्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।



बिहार: राह चलती नाबालिग लड़की का हुआ गैंग रेप, इंसाफ मांगने पंचायत पहुंची तो सिर मुंड़वाकर गांव में घुमाया

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)