बिहार: होमगार्ड जवान से बदसलूकी करने वाले अधिकारी पर सरकार मेहरबान, ट्रांसफर से उठे सवाल

  • Follow Newsd Hindi On  
अररिया: आरोपी पदाधिकारी पर कार्रवाई न होने से पुलिसकर्मी नाराज, 5 मई से हड़ताल पर जाएंगे बिहार के दफादार-चौकीदार

बिहार के अररिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान से उठक-बैठक कराने और बदसलूकी करने वाले बिहार सरकार के एक कृषि पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई के नाम पर उनका तबादला किया गया है। बिहार सरकार की इस मेहरबानी पर अब सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि कृषि पदाधिकारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज है, जांच भी चल रही है। उन्‍हें अररिया से इसलिए हटाया गया है कि जांच प्रभावित नहीं हो।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार होमगार्ड जवान के साथ की गई बदसलूकी को लेकर सुर्खियों में आए थे। मामला सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होने के बाद सरकार ने आनन-फानन में जांच के आदेश दिए थे, लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति हुई है। बिहार सरकार ने इस अधिकारी का ट्रांसफर पटना हेडक्वॉर्टर में कर दिया है। इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं।


विभाग ने किया खंडन

इससे पहले इस अधिकारी के प्रमोशन की चिट्ठी वायरल हुई थी। लेकिन बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अररिया डीएओ मनोज कुमार को प्रमोशन दिए जाने की खबर का खंडन किया है। मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच को प्रभावित करने से बचाने के लिए मनोज कुमार का पटना तबादला किया गया है। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस जांच में दोषी पाये जाने पर उनका निलंबन और गिरफ्तारी दोनों होगा।

कृषि विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अररिया के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार डिप्टी डायरेक्टर के स्केल में थे लेकिन वो इस पद पर आसीन नहीं थे इसलिए उन पर कार्रवाई के बाद अब इस पद पर पोस्टिंग की गई है। मतलब उनको ये पद मिलने से पहले ही वेतनमान मिल रहा था इसलिये ये पद दिया गया।

कृषि मंत्री ने दिए थे जांच के आदेश

बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, जिला कृषि पदाधिकारी (अररिया) मनोज कुमार का स्थानांतरण उपनिदेशक (प्रशिक्षण कार्यालय) अपर कृषि निदेशक प्रसार पटना में किया गया है। अररिया में हुई इस घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ा था, तो खुद विभाग के मुखिया यानी कृषि मंत्री ने भी जांच के आदेश दिए थे। उन्‍होंने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की बात कही थी।


बिहार के डीजीपी ने भी अपने विभाग के एक साथी सिपाही के साथ हुई इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई थी। इसी प्रकरण में डीजीपी द्वारा वहां मौजूद एक एएसआई गोविंद सिंह को सस्पेंड भी किया गया था।


बिहार: होमगार्ड जवान को उठक-बैठक कराने वाला ASI सस्पेंड, कृषि अधिकारी पर भी होगी कार्रवाई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)