बिहार: चुनाव प्रचार में लगे महागठबंधन के कार्यकर्ताओं पर हमला, ICU में भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  

बिहार लोकसभा चुनाव में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम आरा से महागठबंधन के प्रत्‍याशी राजू यादव का प्रचार करने निकले भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं और उनके प्रचार वाहन पर उदवंतनगर के नवादाबेन गांव में जानलेवा हमला हुआ है। यह घटना भोजपुर जिला मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर की है।

क्या है पूरी घटना

घटना शुक्रवार शाम लगभग छह बजे की है जब विशाल, उमेश और योगी पासवान रास्ते में प्रचार गाड़ी को रोककर दलित बस्ती में राजू यादव का चुनावी परचा बांटने गये हुए थे। जब वे वापस लौटे तो देखा कि गाड़ी पर लगे बैनर फाड़ दिए गये थे और गाड़ी को क्षति पंहुचा दी गयी थी। गाड़ी को नुकसान पहुचाने वाले लाठी-डंडे के साथ वहीं मौजूद थे। योगी पासवान ने बताया, “जब हमने इसके बारे में पूछा तो उन लोगों ने अपने हथियार से अचानक हमला कर दिया और बचाव का कोई मौका नहीं मिला।” उसके बाद वहां के ग्रामीणों ने आरा के सदर अस्पताल में उन्हें पहुंचाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले विक्की ने बताया, ‘’जब हम बाजार से घर जाकर गाड़ी लगाये तभी एक छोटे से बच्चे ने आकर कहा कि देखिये मारपीट हो गया है’’। विक्की का कपड़ा खून से सना हुआ था और वे बोलने की स्थिति में भी नहीं था।


विशाल पासवान पर धारदार हथियार से इतना जोरदार हमला हुआ है कि आंते बाहर आ गयी है। उन्‍हें आरा के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां नाजुक हालत होने के चलते उन्‍हें वहां से तुरंत पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। विशाल अभी ICU में भर्ती हैं।

एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि अरूण सिंह के पुत्र वीरू सिंह समेत तीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में आरा से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हुआ है जिसमें वे अपने समर्थकों से यह कह रहे है कि यदि कोई राजद, कांग्रेस और गठबंधन से जुड़ा व्‍यक्ति वोट मांगने आये तो उसे जूता से मारिये और कहिये कि तुम सब चोर हो। इसके बाद से ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं, जिसने कल खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।


आरा में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई को वोट डाले जाने हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)