Bihar Bandh Updates: सड़कों पर उतरे राजद के कार्यकर्ता, ट्रेन रोका दुकानें कराई बंद, देखें तस्‍वीरें

  • Follow Newsd Hindi On  

Bharat Bandh Update: शुक्रवार को राजद सहित महागठबंधन (Grand Alliance) के अन्य घटक दलों द्वारा बुलाये गए बिहार बंद ( Bharat Bandh Update) के दौरान राजद के समर्थक सड़क पर उतर गए हैं। पटना में बंद समर्थक सड़को पर अगजनी कर ट्रैफिक जाम कर रहे हैं। पटना बाईपास पर जगनपुरा के पास राजद नेताओं ने सुबह से ही जाम किया है जिसके कारण पटना बाईपास पर गाड़ियो की लंबी कतार लग गयी है।

पटना के अलावा अन्य जिलों से भी बंद के दौरान यातायात प्रभावित होने की खबर है। नवादा में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग-अलग मार्गों पर जुलूस निकालकर सभी दुकानों को बंद कराया है। आज इस आक्रोश मार्च में राजद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक बड़ी आक्रोश रैली निकाली गई जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं विधानसभा में हुए कार्रवाई को लेकर उन्होंने इस बंद के माध्यम से जमकर अपना विरोध जताया। बिहार के अन्य शहरों से भी बिहार बंद की खबरें लगातार मिल रही हैं।


बिहारशरीफ में एसपी ने बंद समर्थकों को सड़क से खदेड़ा

बिहारशरीफ जिले में दीपनगर के पीपलपर के पास जाम व आगजनी कर रहे राजद कार्यकर्ताओं को एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खदेड़ दिया। कई राजद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दो वाहन भी जब्त किए गए। आगजनी पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। इधर, देवीसराय चौक को राजद कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है। जिससे पटना-रांची मेन रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी दल-बल समेत मौके पर पहुंच गए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)