Bihar BSEB 10th 12th Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, छात्र ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
Cbse compartment exam results can be released today check this through Direct Link

Bihar Board Class 12 Result 2021 Live:  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है। बोर्ड (Bihar Board) ने गुरुवार, 25 मार्च की रात ही ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दे दी है। पूरे बिहार से करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकों को इस रिजल्ट का इंतजार है। यह लाइव आर्टिकल है। आप किन तरीकों से रिजल्ट देख सकते हैं, रिजल्ट कैसा रहा.. इस खबर में आपको बिहार बोर्ड क्लास (Bihar Board Class) 12 रिजल्ट 2021 का हर अपडेट मिलता रहेगा। परिणाम जारी होते ही उसे चेक करने का लिंक भी यहां दिया जाएगा…

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 लाइव अपडेट्स

3:25 pm :बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in देख सकते हैं। 12वीं की परीक्षा देने वाले 13.5 लाख विद्यार्थी मोबाइल पर रिजल्ट कैसे चेक करें, इसके लिए नीचे दी गई डिटेल पढ़ें।


3:02 pm : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा, पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में होगी। शिक्षा मंत्री तीन बजे परिणाम जारी करेंगे. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे।

 2.25 pm : इस बार कैसा होगा रिजल्ट

बीएसईबी (BSEB) का कहना है कि इस बार रिजल्ट पहले से बेहतर रहने की उम्मीद है। पास प्रतिशत 80% से ज्यादा रहने की संभावना है। कारण यह कि इस बार विद्यार्थियों को 100 फीसदी प्रश्नों में विकल्प दिए गए थे। इसका फायदा स्टूडेंट्स को होगा।

1.18 pm : मार्कशीट में गलती हो तो क्या करें

रिजल्ट के बाद बोर्ड अपनी वेबसाइट पर स्टूडेंट्स की ऑनलाइन मार्कशीट जारी करेगा। जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर व अन्य जानकारी से एक्सेस कर सकेंगे। स्टूडेंट्स को मौका दिया जाएगा कि वे उस ऑनलाइन मार्कशीट में अपनी डीटेल अच्छी तरह चेक कर लें। अगर कोई गलती है, तो अपने स्कूल/कॉलेज से संपर्क कर बोर्ड के पास गलती सुधारने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। यह प्रक्रिया कब तक पूरी करनी होगी, इसकी जानकारी बोर्ड जारी करेगा।


1.04 pm : कैसे मिलेगी मार्कशीट (How to get Bihar Board 12th Marksheet)

फिलहाल बिहार बोर्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रोविजनल मार्कशीट जारी करेगा। सभी स्टूडेंट्स की ओरिजिनल मार्कशीट बोर्ड संबंधित स्कूल/कॉलेज को भेजेगा। आप अपने स्कूल या कॉलेज से वह मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।

12.08 pm : परीक्षा खत्म होने के एक महीने के अंदर बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 12वीं की आंसर-की जारी कर दी थी। 20 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया था। इसके बाद तुरंत कंप्यूटर पर मार्क्स अपलोड किए गए। फिर टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी 23 मार्च तक पूरा कर लिया गया।

11.58 am : क्या और क्यों होता है टॉपर्स वेरिफिकेशन

गुजरे वर्षों में बिहार बोर्ड टॉपर्स घोटाला सामने आया था। पैसे खाकर स्टूडेंट्स को टॉपर बनाने का मामला देशभर में मुद्दा बना था। बीते दो वर्षों से बोर्ड इस बारे में सख्त हो गया है। हर साल 10वीं या 12वीं में सबसे अधिक अंक पाने वाले टॉप 10 स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन होता है। उनकी उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा जांची जाती हैं।

11.45 am : 2020 के बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स

साक्षी कुमारी – 474 अंक
मुकेश कुमार – 470 अंक
सिम्पी कुमारी – 469 अंक
पूजा कुमारी, रोहित पासवान, ज्ञानोदय कुमार – 465 अंक
अवधेश कुमार, नवीन कुमार – 464 अंक

11.30 am : 2020 के बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर्स

कौसर फातिमा, सुधांशु नारायण चौधरी – 476 अंक

ब्यूटी राज, राहुल कुमार – 474 अंक
करनाल कुमार – 473 अंक
अमित कुमार – 472 अंक
कुणाम कुमार, सबीहा परवीण, सौम्या भारती, यशवंत राज – 470 अंक

11.14 am : 2020 के बिहार बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर्स

नेहा कुमारी – 476 अंक
जहांगीर आलम, विक्की कुमार – 474 अंक
मनीष कुमार जयसवाल, शिवम कुमार वर्मा – 473 अंक
अभिषेक सुमन व 7 अन्य स्टूडेंट्स – 472 अंक
अंकिता कुमारी, श्रेया कुमारी, सुशील कुमार गुप्ता – 470 अंक

11 am : 2019 में कितना था पास प्रतिशत

साइंस – 81.20%
कॉमर्स – 93.02%
आर्ट्स – 76.53%

10.55 am : 2020 में कितना था स्ट्रीम वाइज पास प्रतिशत

साइंस – 77.39%
कॉमर्स – 93.26%
आर्ट्स – 81.44%

10.38 am : कैसा था पिछले सालों का रिजल्ट

वर्ष 2020 में बिहार बोर्ड 12वीं में कुल 80.44 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे। 4,43,284 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, 4,69,439 सेकंड डिवीजन और 56,115 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। वहीं, 2019 में कुल पास प्रतिशत 80.73 रहा था।

10.25 am : बिना इंटरनेट कैसे देखें रिजल्ट

आप इंटरनेट के बिना भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बिहार बोर्ड आपको एसएमएस के जरिए (How to check Bihar Board result via SMS) भी रिजल्ट उपलब्ध कराता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)