Bihar: Covid-19 की जांच रिपोर्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा, नाम और उम्र सब फर्जी, 0000000000 मोबाइल नंबर रिकॉर्ड में

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Russia: रूस में कोरोना के रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज

Bihar: बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार कोरोना के फर्जी डाटा के आरोप से एक संकट से दो-चार हो रही है। जहां कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है, वहीं लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है। हालांकि कोरोना टेस्ट (Corona test) के दौरान कई फर्जीवाड़े मामले सामने आ रहे हैं। बिहार में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के लिए फर्जी नाम और मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया है।

ऐसा ही एक उदाहरण बिहार के जमुई जिले के बरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां दस 0000000000 को भी एक मोबाइल नंबर के तौर पर रिकॉर्ड किया गया है। दरअसल पिछले महीने 16 जनवरी को 48 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। इस टेस्ट में 28 लोगों के रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर की जगह दस बार 0000000000 लिखा गया है।


इसी तरह 25 जनवरी को 83 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें 46 लोगों के रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर की जगह दस बार 0000000000 लिखा गया है। वहीं जुमई जिले के ही एक दूसरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में 16 जनवरी को 150 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें 73 लोगों के रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर की जगह दस बार 0000000000 लिखा मिला।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उसने जमुई, शेखपुरा और पटना के छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पिछले महीने जनवरी में कोविड टेस्ट के 885 रिकॉर्ड को चेक किया तब उसे इस फर्जीवाड़े का पता चला. दरअसल मोबाइल नंबर ही सबसे बढ़िया तरीका है, जिससे कोरोना टेस्ट करा चुके लोगों को ट्रैक कर सकते हैं।

जिला मुख्यालय पर डेटा एंट्री स्टाफ ने इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को दोषी ठहराया है. साथ ही दावा किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की तरफ से मोबाइल नंबर नहीं भरने पर उन्हें सिस्टम में डेटा को अपलोड और वेलीडेट करने के लिए 10 बार जीरो दर्ज करना पड़ता है। वहीं जिले के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इस तरह के बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियों के सामने आने के बाद जमुई सदर जैसे शहरों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की जरूरत है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)