Bihar Board Exam 2019: इंटर परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की बनायी आंसर की, कल जारी होने की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Board Exam 2019: इंटर परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की बनायी आंसर की, कल जारी होने की संभावना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के सभी सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में कुल अंकों में  50 फीसदी अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न  पूछे गये थे, जिनका उत्तर OMR  आधारित उत्तर पत्रक पर परीक्षार्थियों ने दिया है।

परीक्षार्थियों द्वारा दिये गये उत्तर के मूल्यांकन (जांच) के लिए समिति द्वारा विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा सभी विषयों के प्रश्नों की आंसर की तैयार की गयी है। समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


अत: विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गयी आंसर की  के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति(परीक्षार्थियों सहित) को कोई आपत्ति/आपत्तियां  हों, तो वे 2 से 5 मार्च तक समिति की वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

इस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं आंसर की

  • BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजुद solution key के लिंक को खोजें।
  • आप जिस पेपर का आंसर-की चाहते हैं, उसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक PDF खुलेगा।
  • इस PDF को डाउनलोड करें और अपने आंसर मिलाएं।

 


 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)