बिहार: मोतिहारी में NGO के किचन का बॉयलर फटा, 4 मजदूरों की मौत, कई घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में आज अहले सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में चार से अधिक मजदूरों की मौत की खबर है। घटना पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड का है जहां शनिवार सुबह सरकारी विद्यालयों में बंटने वाले मिड-डे मील का खाना बनाते समय अचानक से NGO के किचन में बॉयलर फट गया। हादसे में मृतकों की संख्या अभी साफ नहीं हो पाई है मगर मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक 4 से 5 लोगों की मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक सुगौली प्रखंड क्षेत्र के बंगरा गुमटी के समीप शनिवार की सुबह सरकारी विद्यालयों में मिड-डे मील का भोजन बांटने वाले एनजीओ में खाना बनाया जा रहा था। खाना बनाते समय ही तेज विस्फोट के साथ बॉयलर फट गया। विस्फोट से चार मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी है। गंभीर रूप से जख्मी मजदूर पीपराकोठी थाना क्षेत्र के मुदाचक निवासी विजय राय को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।


मृत मजदूरों के शव क्षत-विक्षत पाए गए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि कई शवों के चीथड़े सड़क पर बिखरे पड़े हैं। घटनास्थल पर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)