बिहार: बैरियर तोड़कर भाग रही स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद, गाड़ी पर लगा था बीजेपी का झंडा

  • Follow Newsd Hindi On  
SP removed, CSP suspended in Ujjain's poisonous liquor case

बिहार सरकार की उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालगंज में दो गाड़ियों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। एक्साइज की टीम ने जिन दो गाड़ियों को पकड़ा है, उनमें से एक पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ है। वहीं दूसरी गाड़ी पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज के कुचायकोट के एक चेकपोस्ट पर यूपी से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस तलाशी के दौरान भाजपा का झंडा लगी एक स्कॉर्पियो उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर भागने लगी। वाहन चालक ने तेज रफ्तार में पुलिस के बैरियर को भी तोड़ दिया। इसके बाद टीम ने जिला पुलिस की मदद से गाड़ी का पीछा किया और उसे बंसडीला में पकड़ लिया।


बिहार: बैरियर तोड़कर भाग रही स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद, गाड़ी पर लगा था बीजेपी का झंडा

पुलिस ने गाड़ी से विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में एक युवती भी है, जो हरियाणा की रहने वाली है। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह गाड़ी में कैसे बैठी, उसका कुछ भी पता नहीं है। फिलहाल पुलिस यह मानकर चल रही है कि युवती को अगवा कर ले जाया जा रहा था।

इसके अलावा उत्पाद विभाग की टीम ने एक और स्कॉर्पियो को शराब के साथ जब्त किया है। इस गाड़ी से भी भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी है। साथ हीइस गाड़ी से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शराब को मोतिहारी में सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था।



शराबबंदी की जगह देश में शराब का उत्पादन बंद हो : जद (यू) विधायक

बिहार: जब तालाब से निकली बीयर और विदेशी शराब की बोतलें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)