लॉकडाउन: हिमाचल से नहीं आ सके दुल्हन के मां-बाप, पटना में जदयू नेता ने किया कन्यादान

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन: हिमाचल से नहीं आ सके दुल्हन के मां-बाप, पटना में जदयू नेता ने किया कन्यादान

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन ने कई अरमानों पर पानी फेर दिया है। इसके चलते पहले से तय कई शादियां टल गई है। लोगों ने स्थिति सामान्य होने तक शादी की तारीख टाल दी है। लेकिन कुछ लोगों ने सादगी के साथ तय समय पर ही शादी की है। ऐसे ही लॉकडाउन (Lockdown) के बीच पटना में एक अनोखी शादी हुई है। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन समेत सभी लोक मास्क पहने हुए थे और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया गया। एक और दिलचस्प बात रही कि इस शादी में दुल्‍हन का कन्‍यादान उनके पिता ने नहीं, बल्कि जदयू नेता ने किया।

शादी की शॉपिंग करने पटना आई दुल्हन लॉकडाउन में फंसी

दरअसल, हिमाचल प्रदेश की रहनेवाली दुल्हन ज्योति शादी की शॉपिंग के लिए मार्च में ही पटना आ गई थी। लेकिन इसी बीच लॉकडाउन का ऐलान हो गया। जिसके चलते पिछले कई दिनों से वह पटना में ही फंसी रही और वापस हिमाचल नहीं जा पाई। शादी के दिन नजदीक आ गये तो वर और कन्या दोनों पक्षों ने शादी का फैसला कर लिया। दुल्हन के घर वाले आ नहीं सकते थे। लिहाज़ा पड़ोस में ही रहने वाले जदयू नेता नलिनी रंजन शर्मा (ललन सिंह) ने दुल्हन के पिता की भूमिका निभाते हुए अपनी पत्नी के साथ ज्योति का कन्यादान किया।


लड़की के परिवार ने लाइव स्ट्रीमिंग से देखी शादी

मज़ेदार बात तो ये है कि शादी के लिए पुरोहित भी बाहर से नहीं बुलाए गये थे। अपार्टमेन्ट में ही रहने वाले एक दूसरे शख्‍स ने दोनों की शादी कराई। शादी से दूल्हा अभिनव अंकित और दुल्हन ज्योति के साथ परिजन बेहद खुश दिखे। हिमाचल में मौजूद दुल्हन के परिवार वालों ने शादी का पूरा कार्यक्रम इंटरनेट और मोबाइल की मदद से लाइव देखा। विवाह संपन्न होने पर घर में मौजूद लोगों ने मिठाइयां भी खाईं और दूल्हा-दुल्हन को बधाई भी दी।

लॉकडाउन: हिमाचल से नहीं आ सके दुल्हन के मां-बाप, पटना में जदयू नेता ने किया कन्यादान

जदयू नेता ने कहा- समाज के सुख-दुख में शामिल होना मेरी जिम्मेदारी

कन्यादान करने वाले जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि उन्हें जैसे ही पता चला कि लड़की के परिजन मौजूद नहीं हैं तो मैं और मेरी पत्नी कन्यादान करने के लिए राजी हो गए। उन्होंने कहा कि मैं भी एक बेटी का पिता हूँ और नेता होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि समाज के लोगों के दुःख-सुख में हर तरह से शामिल होऊं। कोरोना ने लोगों की जिस कदर जिंदगी बदली है, वैसे में आनेवाले दिनों में इसी तरह की शादियां समाज की जरूरत बन जाएंगी। वहीं दूल्हे की मां प्रमिला सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से शादी में रिश्तेदार आदि शामिल नहीं हो सके। लेकिन हालात सामान्य होने के बाद उनके लिए भी एक शानदार दावत का आयोजन किया जाएगा।



लॉकडाउन से पहले लड़की देखने गया था युवक, शादी किए बिना ही एक महीने से बना है ‘घर जमाई’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)