Bihar lockdown extension: बिहार में 16 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

  • Follow Newsd Hindi On  
Unlock 6.0 starts today know what will be opened in the whole country

Bihar lockdown guidelines: बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 16 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। बुधवार को जारी आदेश में 16 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही गई है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। साथ ही सभी निजी और कमर्शियल ऑफिस भी आधे कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे। बता दें कि बिहार में अभी 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है।

हर जिले से प्रतिदिन मिल रहे संक्रमित

दरअसल, अभी भी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने की आशंका के चलते सरकार ने लॉकडाउन की मियाद को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। बिहार के 38 जिलों में शायद ही कोई ऐसा जिला है जहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमित नहीं मिल रहे। इनमें प्रतिदिन पटना जिले में सर्वाधिक चार से पांच सौ संक्रमित मिल रहे हैं। जबकि अन्य जिलों में संक्रमितों की संख्या राजधानी की तुलना में अपेक्षाकृत कम है।


अबतक 280 लोग गंवा चुके हैं जान

सूबे में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले दो दिनों के लिए जारी रिपोर्ट में एक बार फिर 2480 पॉजिटिव मिले हैं। बीते 24 घंटे में 16275 सैंपल की जांच की गई जिसमें 15.23 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने और 14 लोगों की संक्रमण से मौत की पुष्टि की है। अब तक इस महामारी से 280 लोगों की मौत हो चुकी है।

सावधानी बरतें लोग

पटना एम्स में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि संक्रमण तेजी से फैलने का एक बड़ा कारण लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही है। जागरूकता से ही संक्रमण की गति को भी कम किया जा सकता है। लोग सावधानी बरतें और सरकार द्वारा बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करें।

कब-कब लगा लॉकडाउन

बिहार में पहली बार 23 मार्च से 14 अप्रैल, फिर 15 अप्रैल से तीन मई, इसके बाद चार मई से 31 मई तक लॉकडाउन और फिर अनलॉक-1 शुरू हुआ है। इसके बाद फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ाने पर फिलहाल प्रदेशव्यापी लॉकडाउन 16 से 31 जुलाई तक के लिए जारी है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)