चुनावी सभा में महिलाओं से बोले नीतीश कुमार- पति एनडीए के लिए वोट न करे तो उसे भूखा रखें

  • Follow Newsd Hindi On  
सीएम नीतीश कुमार के भाषण के दौरान गू्ंजे लालू-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे, युवाओं को सीएम ने लगाई फटकार

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक अजीबोगरीब बयान दे दिया। बिहार के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंधरतहरी में नीतीश कुमार ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं से अपील की कि अगर उनके पति एनडीए के लिए वोट नहीं करते हैं तो वे उन्हें भूखा रखें।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, नीतीश कुमार झंझरपुर लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे थे जहां पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, अपने पति से वोट देने के लिए कहें। अगर वे एनडीए को वोट देते हैं तो उन्हें भरपेट खाना खिलाएं लेकिन अगर वे एनडीए के लिए वोट नहीं करते हैं तो उन्हें पूरे दिन भूखा रखें।


बता दें कि झंझरपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है जहां जद(यू) से राम प्रीत मंडल, राजद से गुलाब यादव के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव खड़े हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा नेता बीरेंद्र चौधरी ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार एनडीए गठबंधन में सीटों को लेकर हुए बंटवारे के बाद यह सीट जदयू के पास आ गई है।

इस दौरान नीतीश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू के साथ-साथ आतंकवाद सहित बाहरी मुद्दों का भी बेहद ही कुशलता से समाधान किया है।वहीं, राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के काले दिनों की याद दिलाई और अपने कार्यकाल में हुए विकास के कामों को गिनाया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)