बिहार: महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले तेजस्वी- शराब की हो रही होम डिलीवरी, डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले तेजस्वी- शराब की हो रही होम डिलीवरी, डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग से एक दिन पहले बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने सोमवार को राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता तेजस्वी यादव, हम के प्रमुख जीतन राम मांझी, रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा मौजूद थे। प्रेस कॉन्फेंस में महागठबंधन के नेताओं ने NDA के नेताओं पर जमकर निशाना साधा और बिहार सरकार पर हर मामले में विफल रहने का आरोप लगाया।

तेजस्वी का निशाना- बिहार में हो रही शराब की होम डिलीवरी

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी की बात करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार इसे सख्ती से लागू करने में असफल हो गई है। शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। लाखों दलितों पर केस दर्ज हुआ है। सरकार की जिम्मेदारी है कि राज्य में शराब की बोतल न मिले। आज शराबबंदी का इस्तेमाल गलत तरीके से धन कमाने में हो रहा है।


नीतीश जब भाजपा से हटे थे तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर एक करोड़ लोगों से हस्ताक्षर कराया था। आज लोग कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। अब नीतीश कुमार की बोली नहीं निकल रही है। वह विशेष राज्य का दर्जा नहीं मांग रहे हैं। विशेष पैकेज के नाम पर बिहार की बोली लगाई गई थी। इन लोगों ने बिहार के लोगों को ठगा है।

शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है- उपेंद्र कुशवाहा

वहीं रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री आरक्षण खत्म न होने की बात करते हैं। अंदर की बात यह है कि पिछड़ों के आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र हो रहा है। वह कहते थे कि पिछड़ा समाज से आते हैं। उनके रहते हुए पिछड़ा समाज के लोग जज क्यों नहीं बन रहे हैं? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। नीतीश विकास की बात करते हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति यह है कि शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है।

PM अपनी विश्वसनीयता खो चुके- मदनमोहन झा

मदनमोहन झा ने कहा कि भाजपा को नीतीश कुमार बड़का झुट्ठा पार्टी कहते थे। प्रधानमंत्री ने नीतीश के डीएनए पर सवाल उठाया था। नीतीश ने लोगों के बाल और नाखून जमा कर दिल्ली भेजा था। नरेंद्र मोदी अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था और उसे दस दिन में पूरा किया। आज लालू के साथ आम नागरिक से भी बदतर सलूक हो रहा है। उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है।



बिहार: कानून मंत्री ने तोड़ा कानून, मनमाने तरीके से बेटे को बनाया सरकारी वकील, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)