बिहार: नक्सलियों ने पूर्व विधान पार्षद और भाजपा नेता का घर उड़ाया

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: नक्सलियों ने पूर्व विधान पार्षद और भाजपा नेता का घर उड़ाया

बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधिबिगहा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पूर्व विधान पार्षद के घर को विस्फोट कर उड़ा दिया।

डुमरिया के बोधिबिगहा गांव में बुधवार की रात करीब 1 बजे नक्सलियों ने पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह का घर उड़ा दिया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। नक्सलियों ने अनुज सिंह के भाई जय सिंह की पिटाई भी की है। गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।



पुलिस के पहुंचने के पहले नक्सली फरार हो चुके थे। पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। जानकारी के अनुसार, गांव में स्थित घर में पूर्व एमएलसी के चाचा के परिवार के सदस्य व एक मजदूर रहते हैं।


पूर्व एमएलसी अनुज सिंह ने बताया कि उनके चचेरे भाई जय सिंह के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पुलिस जांच में जुटी है। नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि 2015 में विस चुनाव के दौरान नक्सलियों ने जनार्दन राय के घर को विस्फोट कर उड़ा दिया था। नक्सलियों ने राय की कार को अपने कब्जे में ले लिया था।


बिहार: टिकट बंटवारे पर पटना एयरपोर्ट पर भिड़े भाजपा समर्थक, रविशंकर के खिलाफ लगे नारे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)