बिहार: यहां भी नहीं बनी तेजप्रताप की बात, शिवहर से राजद ने सैयद फैसल अली को बनाया उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: यहां भी नहीं बनी तेजप्रताप की बात, शिवहर से राजद ने सैयद फैसल अली को बनाया उम्मीदवार

बिहार में राजद ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने कोटे की आखिरी सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। राजद ने पत्रकार सैयद फैसल अली को शिवहर से अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले शनिवार शाम राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। गया निवासी और पटना में रहने वाले फैसल अली अरब न्यूज, बीबीसी और राष्ट्रीय सहारा में पत्रकारिता कर चुके हैं। पिछले वर्ष राजनीति में कदम रखने के लिए उन्होंने पत्रकारिता का पेशा छोड़ दिया था। राजद अध्यक्ष लालू यादव के निर्देश पर प्रदेश राजद ने शिवहर से उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है। प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब राजद कोटे के सभी 19 सीटों के उम्मीदवार घोषणा हो गई हैं।


गौरतलब है कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप जहानाबाद और शिवहर सीट की मांग कर रहे थे। जहानाबाद सीट से राजद ने पहले ही सुरेंद्र यादव के नाम की घोषणा कर दी थी। इससे नाराज तेज प्रताप ने लालू राबड़ी मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया था। तेज प्रताप सारण सीट से अपने ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिए जाने से भी नाराज हैं। उन्होंने चंद्रिका राय के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।


बिहार: राजद का चुनावी घोषणापत्र जारी, ताड़ी बेचना और पीना होगा लीगल

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)