बिहारः मुजफ्फरपुर में RJD के 2 नेताओं पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

  • Follow Newsd Hindi On  

बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। पुलिस और प्रशासन से बेखौफ अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां दो राजद नेताओं पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है। इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

आपको बता दें कि घटना में राष्ट्रीय जनता दल के दो क्षेत्रीय नेताओं को गोली मारे जाने की खबर है। जिन आरजेडी नेताओं को गोली मारी गई है उनके नाम सुरेंद्र यादव (जिला महासचिव) और उमाशंकर प्रसाद बताया जा रहा है। सुरेंद्र यादव को 2 गोली लगी है जबकि उमाशंकर यादव को 4 गोली लगी है, दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये वारदात कांटी थाना क्षेत्र में हुई, घायलों ने बताया कि जब वह शेरना गांव के पास पहुंचे तब बाइक सवार दो लोगों ने उनपर फायरिंग कर दी।


इस हमले में घायल दोनों आरजेडी कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला किसने किया और क्यों किया इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। मुजफ्फरपुर के डीएसपी मुकुल रंजन ने मीडिया को बताया कि दोनों घायलों की हालत स्थिर है और मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले 30 मई को भी बिहार से एक राजनीतिक हिंसा का मामला सामने आया था। बेगूसराय में बीजेपी के ग्राम पंचायत अध्यक्ष की कुछ अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)