BJP विधायक का बयान- पर्रिकर गंभीर रूप से बीमार, गद्दी छोड़ी तो संकट में आ जाएगी सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP विधायक का बयान- पर्रिकर गंभीर रूप से बीमार, गद्दी छोड़ी तो संकट में आ जाएगी सरकार

जब तक मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री हैं, तब तक राज्य में बीजेपी की सरकार सुरक्षित है। ऐसा कहना है बीजेपी विधायक और गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो का। माइकल लोबो का कहना है कि जिस दिन मनोहर पर्रिकर गद्दी छोड़ देते हैं, या उन्हें कुछ हो जाता है, राज्य की भाजपा-नीत गठबंन सरकार के लिए संकट पैदा हो जाएगा। लेकिन जब तक मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री हैं, बीजेपी की सत्ता पर कोई संकट नहीं है।

वहीं, मनोहर पर्रिकर ने विश्व कैंसर दिवस पर सोमवार 4 फ़रवरी को ट्वीट कर कहा कि मानव मस्तिष्क किसी भी बीमारी पर जीत पा सकता है। पर्रिकर का पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है। बीते साल फरवरी में गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर को पैंक्रियाटिक कैंसर की पहचान हुई थी। वह गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज करा चुके हैं। पर्रिकर वर्तमान में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं।


मीडिया से बात करते हुए बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने आगे कहा कि ‘मनोहर पर्रिकर बहुत बीमार हैं। लोगों को समझना होगा कि वह बीमार हैं। जो बीमारी उन्हें है, उसका कोई उपचार नहीं है। ईश्वर की कृपा है, वह अब तक ज़िन्दा हैं। भगवान ने उन्हें काम करते रहने का आशीर्वाद दिया है।”

राहुल गांधी की कर चुके हैं तारीफ

गौरतलब है कि माइकल लोबो हाल ही में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने गोवा दौरे के पर गए राहुल गांधी की तारीफ की थी। गोवा के डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो (Rahul Gandhi) ने राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष की सादगी और विनम्रता की प्रशंसा गोवा के लोगों और देशभर के लोगों द्वारा की जानी चाहिए। गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तथा BJP विधायक माइकल लोबो ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही सिंपल आदमी हैं और गोवा और देश को ऐसे ही नेताओं की ज़रूरत है।

माइकल लोबो ने कहा, ‘अस्वस्थ चल रहे हमारे मुख्यमंत्री की तबीयत का हाल जानने के लिए विशेष दौरे पर राहुल गांधी आए। उनकी सादगी और विनम्रता को सभी गोवावासियों और भारतीयों को सराहना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘वह एक बहुत ही सरल व्यक्ति हैं और उनके जैसे नेता की गोवा और भारत को आवश्यकता है।’ लोबो ने कहा था कि ‘अपने निजी दौरे के दौरान राहुल गांधी विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने विधानसभा आए। उन्होंने उनकी तबीयत का हाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।’


कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर का हालचाल जानने पहुंचे राहुल गांधी

राफेल टेप प्रामाणिक, पर्रिकर के पास राफेल का रहस्य : राहुल

राफेल फाइल को लेकर पर्रिकर की जिंदगी खतरे में : कांग्रेस

मां सोनिया गाँधी के साथ छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचे राहुल गाँधी, देखे तस्वीरें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)