माथे के कालेपन से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे चुटकियों में मिलेगा छुटकारा

  • Follow Newsd Hindi On  

अक्सर धूप में भाग दौड़ करने से चेहरा काला पड़ने लगता है। आप अपने चेहरे को साफ रखने के लिए कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं। इन नुस्खों से चेहरा तो चमक जाता है लेकिन कई बार माथे पर से कालापन नहीं जा पाता। चेहरे की तुलना में कम ही चमक पाता है। यह दूर से ही साफ नजर आता है।

अगर आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आपको इस परेशानी से पार पाने में मदद मिलेगी।


दूध और गुलाबजल

दूध में कई सारे प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं। दूध आपके माथे के कालेपन को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। आपको करना बस ये है कि पहले आप दूध और गुलाबजल को एक साथ मिला लें। इस मिश्रण को रात में सोने से पहले माथे पर लगाएं और रात भर इसे माथे पर लगा रहने दें। इस आपका माथा चमक उठेगा।

सौंफ


अपने माथे के कालेपन को दूर करने में सौंफ भी कारगर हो सकता है। इसके लिए बस आपको ये करना होगा कि रोज खाना खाने के बाद आप सौंफ को खाएं। इसे खाने से आपके माथे का कालपन धीरे धीरे कम होने लगेगा।

खीरे का रस

खीरे के रस को गुलाबजल में मिलाकर लगाने से भी माथे का कालापन दूर हो सकता है। इसे रोजाना अरने माथे पर लगाएं और तब तक लगाएं जब तक वो सूख ना जाए। सूखने के बाद हल्के हाथ से मसाज करें और फिर पानी से अपना चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपको धीरे धीरे फर्क साफ दिखाई देने लगेगा।

कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर

हल्दी के फायदे तो किसी से छिपा नहीं है। कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर लगाने से भी आपको अपने माथे की चमक बढ़ानें में काफी फायदा मिलेगा। करीब 20 मिनट तक इसे माथे पर लगा रहने दें। इसके बाद इसे हल्के हाथ से रगड़कर साफ कर लें। ऐसा करने से माथे का कालापन दूर होने में मदद मिलेगी।

बादाम का तेल

बादाम का तेल भी माथे के कालेपन दूर करने में काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए बस आपको बादाम के तेल में शहद और दूध का पाउडर मिला कर लगाना होगा। इसे माथे पर तब तक लगाए रहे जब तक ये सूख ना जाएं। ऐसा रोजाना करने से माथे का कालापन दूर हो सकता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)