सुशांत को फिल्म में दिया था ब्रेक, अब उनकी याद में 3400 गरीब परिवारों को खाना खिलाएंगे बॉलीवुड डायरेक्टर

  • Follow Newsd Hindi On  
Director abhishek kapoor will provide food to 3400 families

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को सिनेमा की दुनिया में बड़ा ब्रेक देने का श्रेय अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) को जाता है। सुशांत ने साल 2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म ‘काय पो चे’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था।

इस फिल्म से उनकी ख्वाहिशों को नए पंख मिले। सुशांत का 14 जून को निधन हो गया और इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं, उनकी पहली फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।


सुशांत के डिप्रेशन का इलाज कर रहे डॉक्टर ने किया खुलासा, अंकिता लोखंडे को लेकर कही ये बात

अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) की पत्नी प्रज्ञा कपूर (Pragya Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह लोग सुशांत की याद में 3400 गरीब परिवारों को भोजन मुहैया कराएंगे। आपको बता दें कि सुशांत अभिषेक कूपर के काफी करीब थे।

प्रज्ञा कपूर (Pragya Kapoor) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फोटो के साथ जानकारी दी है, ‘सुशांत सिंह राजपूत की याद में ‘एक साथ’ फाउंडेशन (Eksath Foundation) 3400 गरीब परिवारों को खाना (Food) खिलाने का प्रण लेता है।

लॉकडाउन (Lockdown) भले ही खत्म हो गया है इस बीच लोगों की नौकरियां जा रही हैं और आय भी खत्म हो रही है इसलिए हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। प्रज्ञा ने इस पोस्ट के साथ लिखा है कि हमें तुम्हारी बहुत याद आएगी। अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा कपूर का एनजीओ है। जिसके जरिए वे इस नेक काम को अंजाम देंगे।

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘ड्राइव’ थी, जो सिनेमाघरों पर रिलीज नहीं हो सकी थी, और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। जबकि सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ है जिसे मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने की बात चल रही है, हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स चाहते हैं कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो।


कैसे थे सुशांत सिंह राजपूत के आर्थिक हालात, महीने का इतना करते थे खर्च, मैनेजर ने किया खुलासा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)