ब्रेक्सिट को लेकर सभी विकल्प अभी भी संभव : फिनिश प्रधानमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

हेलसिंकी, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिनलैंड के प्रधानमंत्री एंटी रिन्ने ने कहा है कि ब्रेक्सिट को लेकर सभी विकल्प अभी भी खुले व संभव हैं। फिनिश समाचार एजेंसी एसटीटी ने यह जानकारी दी। सोमवार को बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रिन्ने ने कहा कि ‘सभी विकल्प अभी भी संभव हैं।’

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रिन्ने ने विचार व्यक्त किया कि इस गुरुवार को यूरोपीय संघ (ईयू) के शिखर सम्मेलन के बाद ईयू और ब्रिटेन के बीच वार्ता को जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम बैठक से पहले व्यवहारिक रूप से किसी समझौते पर नहीं पहुंच सकते। हमें और समय चाहिए।”


यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के रूप में डोनाल्ड टस्क की जगह लेने के लिए तैयार मिशेल ने कहा कि हाल के दिनों में ब्रिटिश और आयरिश प्रधानमंत्रियों के बीच हुई बातचीत से कुछ उम्मीद जगी है।

तुर्की और उसके आस-पास के क्षेत्रों की स्थिति के बारे में, दोनों प्रधानमंत्रियों ने संकट को हल करने में यूरोपीय संघ द्वारा बड़ी भूमिका निभाए जा सकने की बात कही।

रिन्ने ने कहा कि स्थिति और जटिल हो गई है “अब क्षेत्र में सीरियाई प्रशासन के सैनिक भी आ गए हैं।”


उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि यूरोपीय संघ के देशों को किसी भी तरह से अधिक सक्रिय होना चाहिए और तुर्की के संबंध में संयुक्त रूप से कार्य करना चाहिए।

मिशेल ने कहा कि समिट में तुर्की के बारे में भी चर्चा की जाएगी और यूरोपीय संघ इसका समाधान निकालने में भूमिका निभा सकता है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)