ब्रिटेन में सेल्फ क्वारंटीन अवधि घटकर 10 दिन हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों को अब तक 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटीन होना पड़ता था, जिसकी अवधि घटकर अब सिर्फ 10 दिन कर दी गई है।

ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने इसकी घोषणा की।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार से लागू होने वाला नया नियम दूसरे देश के लौटने वाले लोगों पर भी लागू किया जाएगा।

शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में, इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी, स्कॉटलैंड के ग्रेगर स्मिथ, उत्तरी आयरलैंड के माइकल मैकब्राइड और वेल्स के फ्रैंक एथर्टन ने कहा कि सबूतों की समीक्षा के बाद, वे आश्वस्त हैं और इस अवधि को छोटा किया जा सकता है।

बयान में कहा, सबूतों की समीक्षा करने के बाद, हम अब आश्वस्त हैं कि हम सेल्फ क्वारंटीन अवधि की संख्या को कम कर 10 दिनों तक कर सकते हैं।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)