BSEH Haryana 10th, 12th Certificate 2020: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं परिणाम के सर्टिफिकेट कब करेगा जारी, जानें यहां

  • Follow Newsd Hindi On  
BSEH Haryana 10th, 12th result certificates to be released in September; Check here

BSEH Haryana 10th, 12th Certificate 2020: BSEH हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) अपनी कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2020 के प्रमाणपत्र जल्द जारी करने जा रहा है। बोर्ड नोटिस के अनुसार, 1 और 2 सितंबर 2020 को बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणामों के सर्टिफिकेट और माइग्रेशन प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।

नोटिफकेशन के अनुसार, स्कूल के प्रधानाचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर से ये प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी की ऑफिस में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक एक और सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दो सितंबर को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।


यदि कोई प्रिंसिपल ये प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त कर सकता तो वह अपनी जगह किसी शिक्षक को भेज सकता है। इसके लिए शिक्षक को अपने पास प्रिंसिपल की ओर से दिया गया एक ऑथोराइज्ड लेटर रखना होगा। बीएसईएच हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे 10 जुलाई 2020 को जारी किए थे।

इस परीक्षा में कुल 3.37 लाख छात्रों ने भाग लिया था जिसमें 64.59 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। वहीं सीएसईएच 12वीं के नतीजे 21 जुलाई 2020 को जारी किए गए थे, जिसमें कुल 80.34 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, bseh.org.in पर लॉगइन करें।

इसके बाद होमपेज पर प्रेस नोट: सेकंडरी/सीनियर सेकंडरी एग्जाम मार्च 2020 सर्टिफिकेट्स/कम्पार्टमेंट कार्ड्स लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नए पेज पर अधिसूचना प्रदर्शित हो जाएगा। अधिसूचना की जांच करें और उसे डाउनलोड करके व प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)