IPL 2020: IPL में फिर से वापसी कर सकते हैं सुरेश रैना, बोले- ‘माही भाई मेरे लिए सब कुछ हैं..’

  • Follow Newsd Hindi On  
Suresh Raina might return to IPL 2020 again

IPL 2020:  आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) अचानक से निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 (IPL 2020) को छोड़कर वापस भारत लौट आए हैं। रैना ने भारत लौटकर एक ट्वीट किया जिसमें उनके रिश्तेदारों के साथ हुए हादसों का जिक्र किया गया है।

पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा था कि रैना अपने परिवार की वजह से स्वदेश लौटे हैं। लेकिन अब उन्होंने आईपीएल से बाहर होने को लेकर चुप्पी तोड़ी हैं और कहा है कि वो फिर से यूएई जाकर आईपीएल खेल सकते हैं, क्रिकेट वेबसाइट Cricbuzz को दिए अपने इंटरव्यू में रैना ने इस बात का खुलासा किया है।


उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि सीएसके और उनके बीच किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है। रैना ने कहा कि भारत वापस आना उनका अपना निजी फैसला रहा है, उन्होंने आगे कहा कि भारत आने का फैसला करना उनके लिए काफी मश्किल भरा था, सीएसके मेरा परिवार है और माही भाई (MS Dhoni) मेरे लिए सब कुछ हैं। मेरे और सीएसके बीच कोई विवाद नहीं है।

रैना ने कहा है कि कोई भी 12.5 करोड़ रूपये क्यों छोड़ेगा। इसके पीछे कोई ठोस कारण ही रहा होगा, मैं भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं लेकिन मैं अभी युवा हूं और 4 से 5 साल तक आईपीएल खेल सकता हूं। सुरेश रैना ने कहा कि क्वारंटीन के समय भी मैं लगातार ट्रेनिंग कर रहा था, आप नहीं जानते कि आप मुझे फिर से सीएसके कैंप में देख सकते हैं।

दूसरी ओर सीएसके मालिक श्रीनिवासन (N. Srinivasan) के बयान पर रैना ने कहा कि वह मेरे पिता की तरह हैं, वह मुझे हमेशा बेटे की तरह ही देखते हैं, उन्हें मेरे आईपीएल छोड़ने की असली वजह नहीं पता थी, एक बाप अपने बच्चे को डांट सकता है, उनको अब मेरे बाहर होने के बारे में पता लग चुका है और वो मेरे फैसले के साथ हैं, श्रीनिवासन हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)