CAA protests Jamia campus LIVE Updates: जामिया कैंपस में घुसकर पुलिस ने छात्रों को पीटा, दर्जनों घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

CAA protests Jamia campus LIVE Updates: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के आंदोनल ने आज हिंसक रुप ले लिया। आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद तीन बसों में आग लगा दी गई। वहीं शाम में दिल्ली पुलिस ने जामिया कैंपस के अंदर घुसकर बेरहमी के साथ छात्रों के साथ मारपीट की है। घंटों कैंपस के अंदर आंसू गैस के गोले छोड़े जाते रहे। जिसकी आवाज आसपास के इलाके में भी लगातार सुनाई देती रही। वहीं सोशल मीडिया पर जामिया के जुड़े छात्र लगातार पुलिस बर्बरता की तस्वीरें और वीडियो साझा कर मदद की अपील कर रहे हैं।

घंटों तक चलता रहा पुलिस दमन, घायल पड़े रहे छात्र

जामिया कैंपस शाम से ही पुलिस के कब्जे में रहा और घंटों तक पुलिस कैंपस के अंदर छात्रों को खोजकर पीटती रही। यहां तक लाइब्रेरी में भी पुलिस ने आंसू गैस के गोल फेके जिसके कारण वहां धुंआ भर गया और छात्र अफरातफरी में इधर-उधर भागने लगे। पुलिस की घेराबंदी के कारण घायल छात्रों को मदद भी नहीं मिल पा रही है और वो घायल अवस्था ही में पड़े हैं।


छात्रों ने कहा, हिंसा में जामिया के छात्र शामिल नहीं

वहीं दोपहर में हुई हिसा पर छात्रों और जामिया अल्यूमिनाई एसोसिएशन ने कहा कि हिंसा में जामिया के छात्रों का हाथ नहीं है। साथ ही इनलोगों ने कैंपस के अंदर पुलिस आने की आलोचना की है।

जामिया प्रॉक्टर बोले- बगैर इजाजत कैंपस में घुसी पुलिस

पुलिस के जामिया कैंपस में घुसने पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ने नाराजगी जताई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)