31 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस का तोहफा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  
31 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस का तोहफा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting Decision) में दिवाली से पहले बड़ा फैसला लिया गया है। कैबिनेट ने 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस (Government Employee Bonus) देने का ऐलान किया है।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे कर्मचारियों के खातों में बोनस के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया ये पैसे ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया गया है।


सरकार के इस ऐलान से 30 लाख 67 हजार नॉन-गजेटेड सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इस घोषणा के बाद सरकारी खजाने पर तकरीबन 3737 करोड़ का बोझ बढ़ेगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि बोनस को सिंगल इंस्टॉलमेंट में जारी किया जाएगा।

इससे पहले हफ्ते में वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने सरकार कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की शुरुआत करने की घोषणा की. इसके जरिए कर्मचारी एडवांस में 10 हजार रुपये ले सकेंगे। कोविड 19 का अर्थव्यवस्था पर असर देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पेशल LTC कैश स्कीम का भी घोषणा कर चुकी है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)