Delhi: लालबत्ती पर इंजन बंद करने का अभियान शुरू, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा 20 फीसदी तक कम होगा प्रदूषण

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: लालबत्ती पर इंजन बंद करने का अभियान शुरू, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा 20 फीसदी तक कम होगा प्रदूषण

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार एक नया अभियान शुरू करने जा रही है। लालबत्ती पर वाहन का इंजन बंद करने के अभियान को दिल्ली सरकार ने सभी 70 विधानसभाओं में शुरू कर दिया है। सोमवार को राजपथ क्रासिंग पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने चालकों को फूल देकर लालबत्ती होने पर इंजन बंद करने की अपील की।

वाहनों के धुएं से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की ओर से लालबत्ती ऑन, इंजन ऑफ अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से इस क्रम में दिल्ली के 100 चौराहों पर पर्यावरण मार्शलों की तैनाती की गई है। यह लोगों को जागरूक कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर अभियान के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, ‘सभी की जिम्मेदारी है कि वे प्रदूषण को कम करने में योगदान दें। लालबत्ती पर इंजन बंद करने से वाहन प्रदूषण में 20 फीसदी तक की कमी आने की बात उन्होंने दोहराई।’

गोपाल राय ने आगे कहा कि, ‘आने वाले दिनों में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और दिल्ली के अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ विधायक भी अभियान में शामिल होंगे, जबकि 2 नवंबर से दिल्ली के सभी 272 निगम वार्डों में अभियान की शुरुआत की जाएगी।’

अभियान में भाजपा विधायकों के शामिल नहीं होने के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि, ‘उनकी ओर से सभी विधायकों को फोन कराया गया था, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है।’ उन्होंने कहा कि ‘प्रदूषण सभी की समस्या है, इसलिए इसमें सभी राजनीतिक दलों और जन प्रतिनिधियों को जुड़ना चाहिए।’


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)