मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी गाड़ी पार्क करने वाला संदिग्ध मुंबई से भागा, CCTV कैद

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Famous industrialist Mukesh Ambani) के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर पार्क की गई गाड़ी में विस्फोटक मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस (Mumbai Police)  की क्राइम ब्रांच ने मुलुंड टोल (Mulund Toll) नाके से एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है, जिसमें एक इनोवा कार को मुंबई छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

मुकेश अंबानी के घर के बाहर दो कारें- एक स्कॉर्पियो और दूसरी इनोवा पहुंची थीं। स्कॉर्पियो में बैठे ड्राइवर ने उसे वहीं छोड़ दिया था और इनोवा में सवार होकर वहां से चला गया था। बाद में पुलिस ने ‘एंटीलिया’ के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी से जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्ठी बरामद की थी।


मुलुंड टोल नाके से मिला सीसीटीवी फुटेज बहुत महत्वपूर्ण है जो दिखाता है कि मुलुंड टोल नाके के माध्यम से आरोपी कैसे मुंबई से बाहर चला गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को टोल रसीद के पैसे देते हुए देखा जा सकता है।

इनोवा कार पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे का उपयोग करते हुए ठाणे की ओर वापस चली गई। ये गाड़ी सुबह 3:05 बजे के करीब मुलुंड में टोल पोस्ट को पार करती हुई देखी गई।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)