यूपी की राजनीति में हलचल, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव ने पार्टी छोड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में इन दिनों काफी उठापटक है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) छोड़कर कांग्रेस पार्टी (Congress party) में शामिल होने वाली पंखुड़ी पाठक के पोस्ट ने उत्तर प्रदेश की राजनीति ( uttar pradesh Politics ) में काफी हलचल ला दिया है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है ।

दरअसल, पंखुड़ी ने अभी हाल ही में एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट के एक हिस्से में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे हिस्से में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने जौनपुर दौरे की तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही तस्वीर में ‘समाजवाद बनाम समाजवाद का लिफाफा’ लिखा हुआ था। पंखुड़ी पाठक द्वारा ये पोस्ट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।


पोस्ट शेयर करने के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थक पंखुड़ी पाठक पर टूट पड़े और बेहद ही गंदी-गंदी गालियां देने लगे। पंखुड़ी ने गाली-गलौच करने वाले लोगों के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव ने भी इस पूरे घटनाक्रम के बाद समाजवादी पार्टी छोड़ दी।

करीब दस साल से समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े रहे अनिल यादव ने पत्नी के साथ हो रही गाली-गलौच को देखते हुए शनिवार सुबह पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। अनिल यादव शनिवार सुबह तक समाजवादी पार्टी के ही सदस्य थे, लेकिन उन्होंने बिना कोई जानकारी दिए पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी।

अनिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लेटर शेयर किया है, जिसमें वह पार्टी छोड़ने की बात कह रहे हैं। बता दें कि पंखुड़ी पाठक की पोस्ट वायरल होने के बाद अनिल यादव को समाजवादी पार्टी के सभी आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप से भी बाहर निकाल दिया गया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)