बिहार: खगड़िया सीट से महबूब अली कैसर ही होंगे लोजपा उम्मीदवार, पासवान ने लगाई मुहर

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: खगड़िया सीट से महबूब अली कैसर ही होंगे लोजपा उम्मीदवार, पासवान ने लगाई मुहर

बिहार के 40 लोकसभा सीटों के लिए शनिवार को एनडीए उम्मीदवारों का ऐलान हुआ। इसमें खगड़िया सीट के लिए प्रत्याशी का नाम तय नहीं हो पाया था। अब कई दिनों की माथापच्ची के बाद लोजपा में खगड़िया सीट के प्रत्याशी का मामला सुलझता हुआ दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक, खगड़िया से लोजपा के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को फिर से टिकट देने पर पार्टी में सहमति बन गयी है।

आपको बता दें कि कैसर ने रविवार को लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान से भेंट की और इनके बीच लंबी बातचीत हुई। रामविलास से मुलाकात कर लौटने के क्रम में कैसर ने यह वक्तव्य दिया कि वह एनडीए में हैैं। एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव में भी जाएंगे। चिराग पासवान के नामांकन के दौरान भी वह मौजूद रहेंगे।


पार्टी सूत्रों का कहना है कि कैसर का मामला तय हो गया है। शनिवार को रामविलास ने भी इसके संकेत दिए थे। अल्पसंख्यक का मसला छेड़ते हुए उन्होंने यह कहा था कि अगर यूपी में मायावती और अखिलेश को अल्पसंख्यकों को इतनी चिंता है तो यह क्यों नहीं घोषणा करते कि यूपी में अगले विधानसभा चुनाव में अगर उन्हें सरकार बनाने का मौका मिला, तो अल्पसंख्यक समाज के विधायक को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे।

लोजपा के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि उनका तो एक सांसद ही अल्पसंख्यक समाज का है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी इच्छा थी कि खगड़िया से किसी अल्पसंख्यक या फिर अति पिछड़ा समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाए।

पूर्व मंत्री के पुत्र भी थे रेस में

दो दिन पहले तक खगडिय़ा लोकसभा सीट के प्रत्याशी को लेकर लोजपा में ऊहापोह की स्थिति थी। पूर्व मंत्री आरएन सिंह के पुत्र डॉ संजीव का नाम भी रेस में था, पर सामाजिक समीकरण में मामला अटक गया। डॉ संजीव जिस जाति से आते हैं, उसके एक प्रत्याशी को लोजपा ने टिकट दे रखा है। इस वजह से तय हुआ कि अल्पसंख्यक प्रत्याशी ही उतारा जाए।


महागठबंधन में कृष्णा कुमारी यादव राजद से रेस में

महागठबंधन में यह सीट किसके खाते में जाएगी यह तय नहीं है। लेकिन कृष्णा कुमारी यादव राजद से रेस में हैं। हसनपुर विस के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम के भी रेस में होने की बात कही जा रही है। कृष्णा पूर्व विधायक व बाहुबली रणवीर यादव की पत्नी व सदर विधायक पूनम देवी यादव की बहन है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कृष्णा कुमारी यादव दूसरे नंबर पर रही थीं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)