CGBSE 10th, 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड जल्द जारी कर सकता है 10वीं,12वीं का रिजल्ट, जानिए डेट और टाइम

  • Follow Newsd Hindi On  
JEECUP 2020 result released at jeecup.nic.in

CGBSE 10th, 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जून को घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को परिक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है।

रिजल्ट की घोषणा की तारीख इस सप्ताह के अंत तक पुष्टि की जा सकती है । छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 3.84 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था जबकि कक्षा 12वीं के लिए 2.66 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।


उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 मई तक पूरा कर लिया गया था। रिजल्ट एक बार घोषित होने के बाद छात्र cgbse.nic.in और results.cg.nic.in की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

लॉकडाउन के कारण राज्य ने कक्षा 1 से 8, कक्षा 9, और कक्षा 11 के छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित किए ही अगली कक्षा में पदोन्नत करने का फैसला किया है।

CGBSE के तहत हर साल लगभग 10 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं। शैक्षणिक वर्ष 2019 में 7.69 लाख से अधिक छात्र CGBSE कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे।


कक्षा 12वीं के लिए कुल पास प्रतिशत 78.43 प्रतिशत था और कक्षा 10वीं के लिए कुल पास प्रतिशत 68.20 प्रतिशत था। यह 2018 से वृद्धि थी जब 77 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं और 68.04 प्रतिशत ने कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

आपको बता दें कि बोर्ड पहले ही कह चुका है कि जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई उनमें छात्रों को स्कूल की सालाना गतिविधि और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बोनस अंक दिए जाएंगे।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)