अगले 48 घंटे में कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, दिल्ली को मानसून के लिए करना पड़ेगा इंतजार

  • Follow Newsd Hindi On  
Andhra Pradesh: 3 दिनों तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान

भीषण गर्मी और उमस से परेशान देशवासियों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है और अगले 48 घंटों में देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के भीतर बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में मानसून बिहार में भी दस्तक दे सकता है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में गहरा होते कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ पर नजर रखना जरूरी है। विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात, दक्षिण मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार की ओर मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां बन रही हैं, जिसकी वजह से अगले 48 घंटों में इन राज्यों के भी कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।



मौसम विभाग ने कहा कि हालांकि, मानसून के दिल्ली पहुंचने में अभी वक्त है। पहले यह देखना होगा कि मानसून मध्यप्रदेश और फिर यूपी पहुंचता है। उसके बाद ही यह दिल्ली पहुंचेगा जिसमें अभी लंबा समय है।

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों के दौरान कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी जबरदस्त बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे के अंदर तेलंगाना, असम और मेघालय में अलग-अलग समय पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले 24 घंटों में कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश का अनुमान है।


मानसून ने केरल में सही समय पर दी दस्तक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)