चीनी वैक्सीन से जिम्बाब्वे को कोरोना के खिलाफ मिलेगी ताकत

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 12 फरवरी (आईएएनएस)। अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे में कोविड-19 की स्थिति बहुत गंभीर है। हाल में जिम्बाब्वे के विदेश मंत्री, कृषि मंत्री और यातायात मंत्री आदि नेताओं की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। अब तक जिम्बाब्वे में कोरोना संक्रमण के 30 हजार से अधिक पुष्ट मामले हैं और मृतकों की संख्या 1,364 पहुंच चुकी है।

जिम्बाब्वे दान स्वरूप चीनी टीके हासिल करने वाला पहला अफ्रीकी देश है। जिम्बाब्वे के अधिकारी ने 11 फरवरी को सीएमजी के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीनी टीके उस देश में महामारी रोधी क्षमता को उन्नत करने में मददगार साबित होंगे।


जिम्बाब्वे की प्रेस, प्रसार और रेडियो सेवा मंत्रालय की अधिकारी मोनिका मुट्सवांगवा ने कहा कि जिम्बाब्वे चीन द्वारा दान के रूप में दिये गये कोरोना रोधी टीकों का स्वागत करता है और चीन के इस कदम की प्रशंसा करता है। चीनी टीके को डब्ल्यूएचओ की पुष्टि और मान्यता मिल चुकी है और इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात और सेल्विया आदि देशों में इसका प्रयोग किया जा चुका है। जिम्बाब्वे को चीनी टीके पर पूरा विश्वास है।

मुट्सवांगवा ने जोर दिया कि हालांकि चीन में भी टीकाकरण की बड़ी मांग है, फिर भी चीन सरकार विकासशील देशों की मांग को नहीं भूली और उनकी मदद की, जिससे एक बड़े देश के रूप में चीन की नेतृत्व क्षमता जाहिर हुई है। जिम्बाब्वे में महामारी के प्रकोप के बाद चीन ने उसे बड़ी मात्रा में चिकित्सा सामग्री दान दी और चीनी चिकित्सक दल भी यहां भेजा। आशा है कि दोनों देशों का सहयोग और गहरा होगा।

बताया जाता है कि चीन द्वारा जिम्बाब्वे को भेजी गयी वैक्सीन की पहली खेप 15 फरवरी को राजधानी हरारे पहुंचेगी।


(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)