CAA विरोधी प्रदर्शन हिंसक होने के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू, 6 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
CAA विरोधी प्रदर्शन हिंसक होने के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के विरोध में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चल रहा प्रदर्शन हिंसक होने के बाद बुधवार को क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई। दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी ईस्टर्न रेंज आलोक कुमार का कहना है कि नॉर्थ ईस्ट जिले में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने सीलमपुर, जाफराबाद और बृजपुरी इलाके में पुलिस ने बुधवार सुबह फ्लैगमार्च भी किया।

दूसरी ओर इन इलाकों में हुए पथराव में पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने कुछ और पत्थरबाजों की पहचान भी कर ली है। इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सकती है।


पुलिस के मुताबिक इन तीनों जगह पर हुए पथराव मामले में दिल्ली पुलिस ने 7 से 8 लोगों को चिह्नित किया है। ये सभी लोग आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी सिर्फ दिल्ली में हो रही है।

सरेंडर करेंगे पूर्व विधायक आसिफ खान

इधर, जामिया हिंसा मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व विधायक आसिफ खान का आरोप है कि पुलिस ने उनको फंसाया है। उन्होंने कहा कि मेरा वीडियो वायरल होने के बाद वो मुझे दंगाई के तौर पर दिखा रहे हैं। जबकि इस हिंसा की कसूरवार दिल्ली पुलिस है। मैंने तो शांति बनवाई। उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर 2 बजे जामिया थाने में आत्मसमर्पण करूंगा। अगर मैं दंगाई हूं तो घर कैसे बैठा हूं। पुलिस मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करती।


दिल्ली : सीलमपुर-जाफराबाद झड़प में शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा घायल

दिल्ली: नागरिकता कानून के विरोध में सीलमपुर-जाफराबाद में हिंसक प्रदर्शन, कई सड़क और मेट्रो स्टेशन बंद


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)