दिल्ली: नागरिकता कानून के विरोध में सीलमपुर-जाफराबाद में हिंसक प्रदर्शन, कई सड़क और मेट्रो स्टेशन बंद

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: नागरिकता कानून के विरोध में सीलमपुर-जाफराबाद में हिंसक प्रदर्शन, जाफराबाद सड़क और कई मेट्रो स्टेशन बंद

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। जामिया के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी जमकर बवाल हुआ है। यहाँ बड़ी संख्या में लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि भेदभाव वाले संविधान विरोधी नये नागरिकता कानून को वापस लिया जाए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए करीब 2 हजार लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। भीड़ ने सीलमपुर टी प्वाइंट से जाफराबाद टी प्वाइंट के बीच पथराव किया। प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया। उग्र भीड़ ने कई बसों में तोड़फोड़ भी की है। पथराव में कुछ पुलिसवाले और प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। पथराव कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। इसके साथ ही वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।


मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मस्जिद से ऐलान किया है कि प्रदर्शनकारी अपने-अपने घर को लौट जाएं। हालात को संभालने के लिए समुदायों के नेता सड़कों पर आए हैं। सूत्रों के अनुसार, शाम के वक्त जामा मस्जिद इलाके में भी विरोध प्रदर्शन हो सकता है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की अडवाइजरी

इलाके में प्रदर्शन के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी की है। सीलमपुर से जाफराबाद जानेवाली 66 फीट रोड पर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। बता दें कि रविवार को जामिया में भी नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इसके बाद पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा। दिल्ली पुलिस का आज एक विडियो भी जारी किया गया है जिसमें पुलिस पत्थरबाजी नहीं करने की अपील जामिया प्रदर्शन के दौरान कर रही है।


दिल्ली में फिर 150 रुपये किलो हुआ प्याज, बारिश के चलते आवक प्रभावित

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)