विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने असम, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और पुदुचेरी के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड चुनाव: टिकट को लेकर कांग्रेस में विरोध के स्वर मुखर

आगामी विधानसभा चुनाव और उपचुनावों की तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। पार्टी ने शनिवार को 3 राज्यों और पुदुचेरी (केंद्र शासित प्रदेश) में होने वाले उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की तरफ से पुदुचेरी के अलावा असम की 4, छत्तीसगढ़ की 1 और तमिलनाडु की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

असम और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की लिस्ट


पुदुचेरी के उम्मीदवार का नाम

तमिलनाडु के उम्मीदवार का नाम

इससे पहले कांग्रेस ने मेघालय, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, पंजाब और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।

गौरतलब है कि 21 सितंबर को चुनाव आयोग ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 18 राज्यों की 63 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव का भी शेड्यूल जारी किया था।

मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। ये सीटों इस प्रकार हैं- अरुणाचल प्रदेश (1), असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (1), गुजरात (4), हिमाचल प्रदेश (2), कर्नाटक (15), केरल (5), मध्य प्रदेश (1), मेघालय (1), ओडिशा (1), पुडुचेरी (1), पंजाब (4), राजस्थान (2), सिक्किम (3), तमिलनाडु (2), तेलंगाना (1), उत्तर प्रदेश (11)।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)